पटना। अंग प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की पुत्रवधू सपना सिंह के विधान परिषद प्रत्याशी बनने की खबर के बाद पूरे अंग प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।सपना सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह की पत्नी है सुमित कुमार सिंह इस बार बिहार विधानसभा में एकलौते निर्दलीय विधायक हैं जो चकाई से चुनाव जीतकर आए हैं तथा बिहार सरकार में विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री है।नरेंद्र सिंह के पिता श्री कृष्ण बाबू भी बिहार सरकार में मंत्री रहे उनके पुत्र अजय प्रताप व स्वर्गीय अभय प्रताप भी विधायक रहे। खुद नरेंद्र सिंह लालू सरकार में स्वास्थ्य मंत्री व नीतीश सरकार में कृषि मंत्री रहे। जमुई मुंगेर लखीसराय शेखपुरा के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा चुने जाने वाले एमएलसी के लिए इस बार सपना सिंह का चुनाव लड़ना फाइनल हो चुका है सपना सिंह निर्दलीय लड़ेंगी या एनडीए प्रत्याशी के तौर पर यह साफ नहीं है पर विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सपना सिंह चुनाव लड़ेंगी इसके लिए नरेंद्र सिंह तथा पति सुमित सिंह से हरी झंडी मिल चुकी है और इसकी तैयारी भी बकायदा तारापुर उपचुनाव के बहाने शुरू हो चुका है नरेंद्र सिंह फिलहाल किसान आंदोलन को मजबूत करने में लगे हैं वहीं उनके पुत्र मंत्री सुमित सिंह तारापुर में पार्टी उम्मीदवार को जिताने में लेकिन जिस तरह से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का हूजूम इनके घर लग रहा है इससे चुनावी तैयारी की खबरों को बल मिल रहा है। गत वर्ष विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जदयू ने सुमित कुमार सिंह का टिकट काटकर संजय प्रसाद को चकाई से पार्टी का सिंबल दिया था संजय प्रसाद फिलहाल पंचायत स्तरीय विधान परिषद सीट के निवर्तमान पार्षद हैं। पिछली बार यह राजद के टिकट पर जीते थे लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पाला बदलकर जदयू में शामिल हो गए। इस बार उनके चुनाव लड़ने पर संशय है। दूसरी तरफ मंत्री सुमित सिंह की पत्नी सपना सिंह की चुनावी तैयारी पंचायत वार प्रारंभ हो गया है विदित हो कि इस चुनाव में वार्ड पंचायत समिति मुखिया तथा जिला परिषद के सदस्य वोट डालते हैं। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होते ही विधान परिषद के सीटों की अधिसूचना जारी होगी संभावना है कि जनवरी में चुनाव होगा। जमुई मुंगेर लखीसराय शेखपुरा के पंचायत प्रतिनिधि इस सीट के लिए वोट डालेंगे इस पूरे इलाके पर नरेंद्र सिंह के परिवार का अच्छा खासा प्रभाव है मंत्री सुमित कुमार सिंह इन दिनों इन क्षेत्रों में कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। खबर है कि सपना सिंह के उम्मीदवारी को लेकर पिछले कई महीने से तैयारी भी चल रही थी। तारापुर विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा सक्रिय मंत्री सुमित सिंह नजर आ रहे हैं हर पंचायत हर गांव का दौरा कर रहे हैं सूत्र बताते हैं कि विधानसभा उपचुनाव के बहाने सुमित सिंह पत्नी सपना सिंह के लिए विधान परिषद सीट की भी गोलबंदी करने में लगे हैं। सपना सिंह के खिलाफ इस सीट सीट से जयप्रकाश नारायण यादव जो राजद के कद्दावर नेता रहे हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे हैं उनकी पुत्री जो तारापुर विधानसभा से पिछली बार उम्मीदवार थी इस बार उम्मीदवार हो सकती हैं।

Google search engine
Previous article#जहां_मिलता_था_हाथी_से_लेकर_सूई_तक…
Next articleएमएलसी पद के उम्मीदवार सुधांशु रंजन को है जान का खतरा वरीय पुलिस पदाधिकारियों से लगा रहे हैं सुरक्षा की गुहार