तूफान यास के कारण तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से हाजीपुर शहर में जल-जमाव की समस्या को देखते हुए विधायक अवधेश सिंह ने डीएम उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक मनीष, हाजीपुर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभुति श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मियों के साथ हाजीपुर जोनल कार्यालय, बीएसएनएल गोलंबर एवं शहर के विभिन्न हिस्सों का हाजीपुर भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने निरीक्षण किया। ।

इस दौरान जल्द से जल्द जल-निकासी को लेकर व्यापक विचार-विमर्श करते हुए हाजीपुर नगर परिषद की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। शहर से जल-निकासी को लेकर मुख्य मार्ग रेल जोनल कार्यालय का भी दौरा किया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल सारे अवरोधों को दूर कर जल-निकासी की व्यवस्था कराने को कहा। विधायक ने कहा कि उनके स्तर पर जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वे तैयार हैं। इस आपदा के समय में जिला प्रशासन द्वारा संचालित जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या – 06224- 260234/ 260236/260237 पर गम्भीर घटना की सूचना दी जाय।

Google search engine
Previous articleसहदेई के विभिन्न पंचायतों में यास तूफान के कारण गिरा कई घर लोग हुये बेघर
Next articleप्रखंड क्षेत्र में यास तूफान के कारण 24 घंटे रही बिजली बाधित