विधायक ने किया तटबंध का निरीक्षण,लिया मरम्मत कार्य का जायजा

MLA inspected the embankment, took stock of the repair work

हाजीपुर(वैशाली)भारी बारिश में नदियों के जलस्तर बढ़ने से कई जगह कटाव शुरू हो गया है।इससे कई तटबंधों पर दबाव बनने लगे हैं।पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के चकगुलमद्दीन पंचायत में वाया नदी के बांध पर पानी के दबाव को लेकर मरम्मत कार्य चलाया जा रहा है।

वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने जलस्तर वृद्धि से तटबंधों पर दबाव की खबर के बाद कई जगह पहुंच कर इसका निरीक्षण किया।इस दौरान वह यहां चल रहे बांध मरम्मत कार्य का भी जायजा लिया तथा ग्रामीणों के साथ कार्य में लगे अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए।विधायक ने इस संबंध में जिलाधिकारी उदिता सिहं,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार तथा बेलसर सीओ से भी बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान जदयू के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद,वैशाली जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम,वैशाली प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि दशरथ सिंह, इंद्र्जीत सिंह,शैलेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार,संजीत कुमार सिंह,अभिषेक कुमार आदि भी विधायक के साथ थे।इस क्रम में विधायक ने आम जनता की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित अफसरों से बातचीत कर उसका समाधान कराया।

Previous articleपूर्व चौकीदार के घर से लाखों के शराब बरामद,धंधेबाज फरार
Next articleजनता दरबार में हुआ वादों का निपटारा