विधायक ने जन समस्या का किया निदान

रिपोर्ट: विजय कुमार,पातेपुर। पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतो से जन समस्या लेकर पहुंचे लोगो से पातेपुर विधायक ने समस्या सुनी और तत्काल उसके निदान के लिए सम्बंधित पदाधिकारी से बात कर समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनसमस्याओं के समाधान के लिए भारी संख्या में पूरे विधानसभा क्षेत्र से लोगो के पहुंचने से विधायक के आवास में लोगो की भारी भीड़ जुट गई थी।

पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान द्वारा क्षेत्र के लोगो की जनसमस्या के समाधान के लिए अपने आवास पर चलाए जा रहे साप्ताहिक जनसमस्या समाधान कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सैंकड़ो लोग क्षेत्र में जल जमाव, जर्जर सड़क, बिजली की समस्या, डीलरों द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी, जमीनी विवाद को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा बार बार परेशान किये जाने, दाखिल खारिज तथा मालगुजारी जमा कराने में परेशानी आदि के साथ साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग विधायक के आवास परिसर में रविवार को अहले सुबह से ही पहुंचने लगे थे।

विधायक श्री पासवान ने बारी बारी से लोगो की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को तत्काल समाधान कर जानकारी देने का निर्देश दिया। विधायक के इस पहल की लोगों ने खुब सराहना

Google search engine
Previous articleज़हरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस महकमें में मची खलबली
Next articleबंटी बबली और कैटरीना के नाम से भी मिलते है अवैध शराब