सामुदायिक किचन का विधायक ने लिया जायजा

हाजीपुर(वैशाली)कोरोना संकट को लेकर पातेपुर के श्री रामचन्द्र हाई स्कूल परिसर में सरकार द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी किचन एवं प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीसी काउंटर का पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान कम्युनिटी किचन के व्यवस्था देख विधायक बिफर पड़े तथा संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।

साथ ही प्रखंड स्थित आरटीपीसी काउंटर के संबंध में लोगो की शिकायत को लेकर काउंटर पर तैनात कर्मी की जमकर फटकार लगाई।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर के करीब पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान कोरोना को लेकर पातेपुर के श्री रामचन्द्र हाई स्कूल परिसर में गरीब असहायों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।

विधायक के अचानक हाई स्कूल परिसर में पहुंचने के कारण कुछ देर के लिए किचन का संचालन कर रहे लोगो एवं संबंधित पदाधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।स्थानीय लोगो द्वारा कोविड 19 को लेकर स्थापित डेडिकेटेड अस्पताल से मरीजों को अन्यत्र रेफर करने की शिकायत पर विधायक श्री रौशन ने मौके पर मौजूद पातेपुर बीडीओ डॉक्टर संदीप कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि इस पर कड़ी निगरानी करने की जरूरत है।

इसकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीसी काउंटर पर पहुंच कर क्षेत्र के मिली अवैध वसूली की शिकायत का जिक्र करते हुए केंद्र पर तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया साथ उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसकी व्यवस्था पंचायत में किये जाने की बात कही।इस मौके पर श्री रामचन्द्र हाई स्कूल के प्राचार्य श्याम प्रसाद सिंह, भाजपा नेता नरेश राय, धंनजय मिश्रा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Google search engine
Previous articleवैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो थाना क्षेत्र से करोड़ों का शराब बरामद
Next articleफेफड़ों के बाद अगर कोरोना ने किसी को सबसे ज्यादा उधेड़ा तो वह है रिश्ता