हाजीपुर(वैशाली)जिले के देसरी स्टेशन बाज़ार बाशिंदा मोहम्मद शमसुद्दीन इदरीसी(58 साल लगभग)का जुमेरात की शाम अचानक तबीयत खराब होने के बाद इंतकाल हो गया।जिनको जुमा की नमाज के बाद देसरी बाज़ार स्थित कब्रिस्तान में सैकड़ों नमदीदा लोगों ने सुपुर्द ए खाक किया।

नमाज ए जनाजा मकामी मस्जिद के इमाम मौलाना अबुल कलाम ने पढ़ाई।नमाज ए जनाजा में हर मकतबे फिक्र के लोगों ने शिरकत कर मरहूम के लिए दुआ ए मगफिरत और इनके पसमांदगान के लिए सब्र व जमील की दुआ की।मरहूम नेक, मिलनसार, खुश अखलाक और अच्छे इन्सान थे।सिलाई की छोटी सी दुकान चलाते थे।

परिवार में बीवी,तीन बेटी,दो बेटा है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।इनकी मौत पर गम का इजहार करते हुए पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता ने कहा कि मरहूम से मेरे अच्छे ताल्लुकात थे।आप सभी से दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त है।

Google search engine
Previous articleशराब माफियाओं ने किया पुलिस बल पर हमला
Next article21 सुत्री मांगों को लेकर भाकपा तेघड़ा अंचल परिषद के द्वारा तेघड़ा ब्लॉक के प्रांगण में किया गया प्रदर्शन