वाणीश्री न्यूज, पातेपुर । पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायतों में अब बाढ़ का पानी तबाही मचाना शुरू कर दिया है। नुन नदी एवं कदाने नदी में बेतहाशा जल स्तर बढ़ने के कारण नदी जगह जगह ओवर फ्लो होकर  गांव में कहर बनकर टुट रही है। निचले इलाकों में बाढ़ का पानी तबाही मचाने के बाद अब गांव के ऊंचे स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है प्रखंड क्षेत्र का विंदपुर बेला पंचायत , लदहो,बलिगांव,लेवढण अगरैल, चकजादो, दरगाह बेला, अजीजपुर चांदे, मरुई, डभैच,   तिसिऔता धर्मपुर, महथी, धर्मचन्द, सुक्की, चांदपुर फतह, राघोपुर नरसंडा,बकाढ,बहुआरा आदि पंचायत पुरी तरह जलमग्न हो गया है।

फसलें डुब कर पुरी तरह बर्बाद हो गई है लोग अपने परिवार को एवं अपने पशुओं के साथ ऊंचे ऊंचे स्थानों पर सरण ले रखा है। बाढ़ की इतनी भयावह स्थिति उत्पन्न होने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर न तो नाव की व्यवस्था की गई है न तो राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है जिससे बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त है।

चकजादो पंचायत की मुखिया सह प्रबंध समिति की अध्यक्ष शादकीन फातिमा ने पत्र के माध्यम से सीओ को त्राहिमाम संदेश देकर चकजादो पंचायत में अविलंब चकजादो पंचायत  बाढ़ प्रभावित गांवों में सामुदायिक किचेन चलाने, तिरपाल मुहैया कराने,पशु चारा ,नाव एवं राहत सामग्री  उपलब्ध कराने की मांग की है गौरतलब होगा कि बाढ के पानी से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के  सड़कों पर पानी होने से आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया है लोगों का प्रखंड मुख्यालय एवं पातेपुर बाजार आना जाना बाधित हो गया है।

 

Google search engine
Previous articleM.D.A कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु हर स्तर पर कार्यक्रम का उचित अनुश्रवण करें- जिला उपायुक्त
Next articleसर्पडंस ने दो बर्षीय बच्ची कि मौत