वाणीश्री न्यूज़, मुजफ्फरपुर। जिले के मोतीपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद कुमार का गुरुवार को निधन हो गई। उनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षा जगत में शोक की लहड़ दौड़ पड़ी।वें काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुम्बई के निजी अस्तपाल में अंतिम सांसे ली।
उनके असमायिक निधन पर बीडीओ प्रशांत कुमार, प्रभारी बीईओ रवींद्रनाथ,रामजन्म सिंह,पवन कुमार प्रतापी,मो फैयाज, बालेन्द्र शर्मावश्विनाथ सिंह,रंधीर कुमार सिंह,इंद्रभूषण,अखिलेश सिंह, अखिलेश वर्मा,वरदायक नन्दन,विनोद कुमार,श्रीकृष्ण पासवान, प्रमिला गांधी,भागवत साह आदि शक्षिकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की है।