वाणीश्री न्यूज़, हाजीपुर(वैशाली) बिदुपुर में घाटों का मुआयना करने पहुंचे हाजीपुर सदर एसडीओ अरुण कुमार ने बिदुपुर प्रखंड के सभागार में शराबबंदी को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर जीविका दीदियों के साथ बैठक किया. बैठक में उन्होंने लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने को लेकर चलाये जा रहे कार्य योजना और जन जागरूकता अभियान पर चर्चा की.
बैठक में एसडीओ अरुण कुमार ने शराब व नशे में लगे लोगों को अन्य कारोबार से जोड़ने और इस कारोबार से जुड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने सरकार की सतत जीविकोपार्जन व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए खा की हमे लोगों तक इन योजनाओ के बारे में जानकारी भी पहुंचानी चाहिए ताकि लोगों को जोड़ा जा सके . उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो नशा करने या उसके व्यवसाय से जुड़े हैं को चिन्हित कर उन्हें सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ दिलाई जाए.
यैसे लोगों के लिए सरकार नया व्यवसाय करने के लिए लोन की भी व्यवस्था करने जा रही है. उन्होंने जीविका दीदी को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि सूची उपलब्ध होने पर हीं इस योजना का उन्हें लाभ दिलाया जा सकता है. इसके लिए हमें ऐसे लोगों को चिन्हित जल्द से जल्द करना चाहिए. इस मौके पर नशामुक्ति जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर किया . इस मौके पर वीडिओ किरण कुमारी, सीईओ रविराज, प्रधान मनीष कुमार के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे.