वाणीश्री न्यूज़, छपरा (सारण)। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के छपरा- सीवान रेल खण्ड पर एकमा व चैनवा रेलवे स्टेशनों के मध्त स्थित महेन्द्रनाथ हाल्ट स्टेशन पर शनिवार को पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल  द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकमा पश्चिमी भाजपा मंडल के अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर सहायक मंडल इंजीनियर सीवान आरसी मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार, वरिष्ठ रेल पर्यवेक्षक के अलावा माकपा नेता अरुण कुमार, भाजपा नेता बंटी ओझा, मुकेश कुमार सिंह, विनय सिंह, प्रदीप सिंह पप्पू, जितेंद्र सिंह चैतेंद्रनाथ सिंह, भोला प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, वीरेंद्र पांडेय, बलवंत जी, अमरजीत सिंह, सुबोध सिंह, कृष्णा पाण्डेय, शिवनाथ बीन, नन्हें शाही, जितेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, वीरेश सिंह, कामेश्वर ओझा, त्रिलोकी सिंह, गुड्डू सोनी, सुबोध सिंह, मुकेश मिश्रा, मिथिलेश सिंह, हाल्ट संचालक कुमार अभिषेक यादव, भुटू सोनी, शशि सिंह, ददन पाण्डेय आदि सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने क्षेत्रीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय से इस क्षेत्र के निवासियों को गाड़ी पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने हेतु पैदल उपरिगामी पुल की आवश्यकता महसूस हो रही थी। जो आज शिलान्यास के उपरांत जल्दी ही पूरी हो जाएगी।उन्होंने कहा कि भारतीय रेल कोरोन काल में हुए लॉकडाउन में भी लगातार चलती रही और देश के नागरिकों को रसद, दवाएं और आवश्यक सामग्रियां पहुंचाती रही है। रेलवे ने कोरोन काल में यात्री सुविधा एवं राहत से संबंधित कार्यों को कोरोन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया  है। इसी क्रम में सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित, संरक्षित एवं निर्बाध रेल संचलन सुनिश्चित करने हेतु पैदल उपरिगामी पुल का शिलान्यास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में रेलवे में तेजी से हो रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के कारण छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों के सुरक्षित प्लेटफार्म बदलने हेतु पैदल ऊपरी गामी पुलों का निर्माण करके रेल संचलन को तीव्र एवं दुर्घटना रहित बनाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के सीवान-छपरा रेल खण्ड पर महेंद्रनाथ हाल्ट  पर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शनिवार को शिलान्यास के साथ शुरू हो गया है, जो शीघ्र ही मूर्त रूप लेने लगेगा।इसके साथ ही साथ सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि मैं महेंद्रनाथ हाल्ट को हाल्ट के रूप में नहीं देख रहा हूं, बल्कि इसे स्टेशन बनाने में मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। आगे से श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही हम जोनल अधिकारी से बात कर एक नंबर प्लेटफार्म की भी ऊंचाई को बढ़वाने का प्रयास करूंगा।

 

Google search engine
Previous articleविश्व डाक दिवस पर पटना जीपीओ में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Next articleभारत में गांधी के पद चिन्हों पर चलने वाले जेपी व डॉ लोहिया ही स्वतंत्रता आंदोलन के वास्तविक उत्तराधिकारी: शिवानंद तिवारी