वाणीश्री  न्यूज़ , रांची।  झारखण्ड की सुप्रसिद्ध भजन एवं ग़ज़ल गायिका मृणालिनी अखौरी ने कला एवं संस्कृति विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय “श्रावण कला उत्सव” में प्रस्तुति दी।

मृणालिनी अखौरी ने शिव भजन और सावन की कजरी की अद्भुत प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में लोगों की फरमाइश पर उन्होंने रक्षाबंधन पर आधारित गीत की भी प्रस्तुति दी। इन गीतों में 1. ओम् नमः शिवाय 2. बोल बम-बम बोले 3. सावन की आई फुहार4. बहना ने भाई की कलाई से शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में मृणालिनी अखौरी के साथ संगत पर तबला वादक जाहिद खान , ऑर्गन पर – दीपक विद् , ऑक्टोपैड पर – अतुन चटर्जी और सहगायन में पामेला मारिक और श्रुति देशमुख ने साथ दिया।यह कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग के फेसबुक पेज से आॅनलाइन लाइव प्रसारण किया गया।

 

Google search engine
Previous articleजातीय जनगणना पर नीतीश को पीएम मोदी से उम्मीद
Next articleबाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक संपन्न