वाणीश्री न्यूज़, बिदुपुर। पंचायत शिक्षक की नियोजन पंजी पर पंचायत सचिव द्वारा मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर नवानगर पंचायत के मुखिया राम नरेश भगत ने बिदुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की जांच की मांग की है।
इस संबंध में नवानगर पंचायत के मुखिया राम नरेश भगत ने बीडीओ को दिए लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि उनके पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव शैलेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन की मेघा सूची पर जाली हस्ताक्षर अंकित किया है। जिसको लेकर मुखिया नरेश भगत ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर हस्ताक्षर की जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।
विदित हो कि नवानगर पंचायत में पंचायत शिक्षक की छः पद रिक्त पड़े हैं जिसे पूर्ति करने के लिए 28 जनवरी दिन शुक्रवार को काउंसलिंग की समय सीमा निर्धारित किया गया है। इस सम्बंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की मुखिया द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की पंचायत सचिव द्वारा धोखाधड़ी किया गया है तो गलत है जांच कर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।