बिदुपुर।कोरोना संक्रमण के बीच लॉक डाउन पालन कराने से लेकर लोगो की मदद करने तक के कार्यो में सबसे आगे खड़े फ्रंट लाइन वर्करों को मदद करने के उद्देश्य से बिदुपुर थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को तथा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी एव प्रखंड कर्मियों को और बिदुपुर पीएचसी में कार्यरत तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को बिहार वालेंटरी हेल्थ एसोसिएशन पटना एव वैशाली समाज कल्याण संस्थान बिदुपुर वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में एन 95 मास्क उपलब्ध कराया गया ।
कार्यकारी निदेशक आंचल सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु फ्रंट लाइन वर्करों के रूप में कार्य कर रहे पुलिस पदाधिकारी एव पुलिस कर्मियों हेतु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, प्रखंड कर्मी हेतु बीडीओ प्रशांत कुमार और स्वास्थ्य कर्मी हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 एम पी सिंह और डॉ0 बिनोद कुमार को एन 95 मास्क उपलब्ध कराया। मौके पर मौजूद आंचल सिंह ने कहा कि सभी फ्रंट लाइन वर्करों को एन 95 मास्क उपलब्ध कराने की योजना है । इसी के तहत एन 95 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर इस कोरोना महामारी के दौरान अपना जान जोखिम में डालकर लगातार दुसरो की मदद कर रहे है। ऐसे में उनकी थोड़ी सी भी मदद करना हम सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में भी महनार में सभी पुलिस कर्मियों एव फ्रंट लाइन वर्करों को एन95 मास्क उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष धनजय कुमार पांडेय के अलावे एएसआई शैलेन्द्र कुमार, लिपिक राज कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।