
बिदुपुर, वैशाली। पूरे देश और बिहार मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बिदुपुर में लगातार दो दिनों से कोरोना पोसेटिव मरीज के मिलने पर अंचलाधिकारी लाला प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रखंड स्तर पर जगह जगह जांच टीम बनाकर मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही साथ जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं उनसे चालान भी काटा गया।
इस अभियान के क्रम में बिदुपुर प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर बिदुपुर अंचलाधिकारी लाला प्रमोद श्रीवास्तव और अंचल निरीक्षक रामेश्वर सिंह द्वारा सघन जांच अभियान एवं बिना मास्क पहने लोगों का चालान ₹50 रुपए का चालान काटा गया तथा मास्क भी दिया गया और घर पर रहने, सोशल डिस्टटेनसिंग का पालन करने का सलाह दिया गया।
अंचलाधिकारी लाला प्रमोद श्रीवास्तव ने लोगों से कहा कि घर से बाहर निकलने पर सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग अवश्य करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें। आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले और आवश्यक सामग्री की दुकान को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रखने को कहा। आवश्यक सामग्री की दुकानों को भी समयानुसार ही खोले जाने को कहा और बताया कि उल्लंघन करने वाले और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में उनके साथ प्रणव कुमार, अशोक सिंह के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद थे।
Tags
bidupur news