
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर अंचलाधिकारी लाला प्रमोद श्रीवास्तव ने प्रखंड के सभी बुद्धिजीवी नागरिक, व्यवसायी और विक्रेताओं से अपील किया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करें। इस बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय घर में सुरक्षित रहना और बाहर न निकलना है। अतः अपने घर से बिना कार्य के ना निकले और पूर्ण रूप से लॉकडॉउन का पालन करें।
वहीं उन्होंने हाट लगाने वाले मालिकों और हाट के विक्रेताओं से भी अपील किया कि हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं और खुद करें ऐसा ना होने पर हाट संचालक के साथ विक्रेताओं और मौजूद ग्राहक पर सख्ती बरती जाएगी। वही हाट और दुकान को 6:00 बजे तक हीं खोले रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बैंक खाता में जो पैसा आया है उसको निकालने के लिए बैंक या csp में जो भीड़ लगाया जा रहा है। उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है जोकि बहुत खतरनाक है और ऐसा करना अपराध के दायरे में आता है।
अतः आप लोग बैंक में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वहीं उन्होंने कहा कि बैंक में आया हुआ पैसा वापस सरकार नहीं लेने वाली है आपके खाते में ही रहेगी। अतः जरूरी नहीं है कि एक बार में भीड़ लगाकर पैसे की निकासी की जाए।