अंबिका स्कूल ऑफ एजूकेशन के विद्यार्थियो ने अच्छे अंक लेकर किया विद्यालय का नाम रौशन

बाराबंकी, अंबिका स्कूल ऑफ एजूकेशन के विद्यार्थियो ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। आज घोषित परीक्षा परिणाम में अम्बिका स्कूल ऑफ एजूकेशन के छात्र तन्मय अवस्थी को 90.02 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही अभिषेक वर्मा को 84.6 प्रतिशत अंक , अमन यज्ञसैनी को 82.8 प्रतिशत,सौरभ सिंह को 79.8 प्रतिशत अंक और दिग्विजय सिंह को 66.2 प्रतिशत अंक मिले।
अच्छे नम्बरो से पास होकर सभी बच्चो ने विद्यालय और अपने माता –पिता का नाम रोशन किया ।स्कूल के चेयरमैन अजय सिंह ने भी बच्चो को शुभकमनाएं दी, और कहा विगत 6 वर्षो से विद्यालय क्षेत्र में बच्चो को अच्छी शिक्षा उच्च और अनुभवी अध्यापको द्वारा प्रदान करा रहा है ,उसी का यह परिणाम है। हम बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। विद्यालय के प्रबन्धक मनीष सिंह ने कहा कि बच्चो को अच्छे अंको से पास होने कि बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि आगे बढ़कर यही बच्चे देश और समाज कि सेवा करेंगे और अम्बिका स्कूल का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय की वाइस प्रिन्सिपल गीतिका सिंह ने भी बच्चो को बधाई दी ।इस मौके पर अध्यापक क्षितिज सिंह,कुसुम शुक्ला ,श्रेया सिंह,नीरज यादव,अमरनाथ रस्तोगी,भास्कर शर्मा सहित सभी अध्यापको ने बधाई दी और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
बाराबंकी से ब्यूरो चीफ राजित राम दिवाकर की रिपोर्ट