JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
अजगर को मारने वाले 5 व्यक्तियों के ऊपर दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट प्रमोद यादव ब्यूरो सुल्तानपुर । बल्दीराय थानाक्षेत्र के दावदपुर गांव में अजगर की हत्या करने वाले 5 व्यक्तियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।वलीपुर चौकी क्षेत्र के दाउदपुर मजरे हेमनापुर गांव में अजगर सांप निकल आया।जिसे वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडा व बल्लम से मारकर हत्या कर दी।जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान रामकुमार उर्फ रामू ने वन विभाग से की।थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान रामकुमार की तहरीर पर भुल्लन पुत्र चंगू, राहुल पुत्र भुल्लन,रामदेव पुत्र किच्ची, रामभरोसे पुत्र भोला व बबलू पुत्र शीतला प्रसाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।उल्लेखनीय हैं कि अजगर वन्यजीव शिड्यूल-1 श्रेणी में आता है।इसे मारने पर 3 से 7 साल की सजा और कम से कम 25000 ₹ जुर्माने का प्रावधान है।