JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग , करीब 3 घण्टे बाद आग पर ग्रामीणों व अग्निशमन की सहायता से पाया काबू

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । जयसिंहपुर/थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम सभा वैदहा में लल्ली पत्नी छट्ठू के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गया था रात में करीब 12:30 पर जिसमें उनकी कुछ जरूरी सामान लकड़ी, कंडा, साईकिल जल कर राख हो गया।
गांव वालों की सहायता से 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया फिर उसके बाद डायल 112 की गाड़ी आई और अग्निशमन की गाड़ी आई बचा हुआ काम अग्निशमन की गाड़ी ने किया जिससे आग को बढ़ने से रोका जा सका।