अन्य राज्यों में फसे प्रवासी मजदूरों,छात्रों को लाने के लिए विधायक ने भी शुरू की मुहिम

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।बता दें कोविड19 वैश्विक महामारी को देखते हुए व्यापक रूप से विश्व के अधिकांश देशों को तेजी से अपने आगोश में कर लिया है जिसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए 25 मार्च से ही पूरे देश मे लांक डाउन करते हुए सभी से घरों में रहने की अपील किया गया था इस लांक डाउन को देखते हुए सबसे ज्यादा समस्या रोज कमाने और रोज खाने वाले गरीब तबके के मजदूरों को ज्यादा समस्याये उठानी पड़ी। जिसको देखते हुए सरकार ने शहर में फसे प्रवासी मजदूरों और पढ़ाई करने गए छात्रों को अपने गांव लाने की कवायद तेज कर दी है ,शनिवार को सदर विधायक सीताराम वर्मा ने भी लांक डाउन के दौरान विभिन्न राज्यों में फसे मजदूरों , छात्रों और पयर्टक को लाने के लिए नंबर जारी किया है । शहर में फसे लोगों से रोहित मौर्य मोबाइल नम्बर 9517015769 और दीपक वर्मा मोबाइल नंबर 7054951940 नंबर जारी कर संपर्क करने की बात बताई।