
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकसिकन्दर ढाला स्थित धोबौली मोड़ के निकट अपराध की योजना बनाते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार किया जबकि कई भागने में सफल रहा।छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली कि धोबौली मोड़ के निकट कुछ अपराधी जुटे हुए है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पाते ही पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर छापेमारी किया गया तो मौके से दो बदमाश को गिरफ्तार किया जबकि चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अश्विनी कुमार एव पिंटू कुमार झा बिदुपुर थाने के रहिमापुर गांव के रहने वाले है जिसे पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया। जबकि मौके से फरार हुए अन्य चार बदमाश बिट्टू, प्रवीण, बिक्रम हाजीपुर के रहने वाले है जबकि राकेश रहिमापुर का रहने वाला है। इनके बिरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही।