अवैध गाजे के साथ धरा गया अभियुक्त

रिपोर्ट प्रमोद यादव ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर । एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 850 ग्राम अवैध गाजे के साथ गिरफ्तार कर लिया है रविवार को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरौसा चौकी इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि एक संदिग्ध व्यक्ति दिख रहा है जिसके पास अवैध गाजा है मुखबिर की बात को सत्यता मानते हुए चौकी इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव अपने हेड कांस्टेबल हरेराम यादव ,कांस्टेबल प्रिंस पाल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए पते मंडा चांदपुर बाग में पहुच गए पुलिस को देख भागने के फिराक में था कि पुलिस ने दौड़ा कर दबोच लिया तलासी के बाद अभियुक्त के पास से 850 ग्राम अवैध गाजा बरामद हुआ तथा पूछताछ के बाद युवक ने अपना नाम शिवमूरत पुत्र राम सुरत निवासी सैफ्फुलागंज के रूप में बताया युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया।