अस्वस्थ शिक्षको को ड्यूटी मुक्त व सुरक्षा उपकरण की मांग

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । कोरोना योद्धाओं के रूप में दिन रात कार्य कर रहे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों के साथ कार्य कर रहे शिक्षको ने बिना सुरक्षा उपकरण के जान जोखिम में डालकर कार्य करने को लेकर बीएसए को पत्र लिखकर अपने मांगो को पूरा करने की बात कही। कोविड19 वैश्विक महामारी से आज पूरा देश लड़ रहा है इस नोबल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है ,जो शहर से अब गांव के तरफ रुख मोड़ लिया है, शहर से आ रहे परदेशी बाबुओं से अब गांव में भी कोविड19 ने दस्तक दे दिया है।दो गुने तिगुने संख्या के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।यहां तक कि दिन रात मेहनत कर दूसरों की जान बचाने में लगे कोरोना योद्धा डॉक्टर ,पुलिसकर्मी ,सफाईकर्मी सहित अन्य भी ग्रसित हो जा रहे है, जिसको देखते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय व जिलामंत्री डॉ हरिकेश भानु सिंह ने कोविड19 के संक्रमण से बचाव कार्य मे लगे शिक्षको को पीपीई किट देने व अस्वस्थ शिक्षको को डियूटी से मुक्त करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा। पत्र की कापी एडीएम राजस्व, मुख्य सचिव लखनऊ और सुल्तानपुर जिला अधिकारी को भेजा गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पांडेय का कहना है, कि सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य कर रहे कोरोना योद्धा जब इस संक्रामक बीमारी के चपेट में आ जा रहे है तो बिना सुरक्षा के कार्य कर रहे शिक्षक भी कोविड19 के चपेट में आ सकते है। साथ ही साथ यह भी कहा, कि जो शिक्षक अस्वस्थ है उन्हें ड्यूटी से मुक्त किया जाए। इस मौके पर प्रशांत पांडेय,अरुण शुक्ला, रामबहादुर मिश्रा समेत संगठन के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।