
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) आप के जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिव्य रंजन ने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा महासचिव को बेगूसराय आप के युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए सूचित किया है। उक्त विस्तार के तहत राजेश पटेल समस्तीपुर को प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष , अमरदीप कुमार तिलरथ को प्रधान महासचिव , प्रशांत कुमार बरौनी को जिला सोशल मीडिया प्रभारी, अविनाश कुमार दामोदरपुर को जिला महासचिव, रौशन कुमार अतरूआ को जिला सचिव, मोहम्मद हैदर मन्सुरचक को भी सचिव बनाये गये हैं।
वहीं प्रकोष्ठ के भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार तथा सोशल मीडिया प्रभारी वसीम जफर को बनाये गया है। उक्त प्रकोष्ठ के छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार बनाया गया है। उपरोक्त सभी व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी हस्तांतरित कर दिया गया है।