इंटर में एडमिशन के लिए कॉलेजों में उमड़े बचे हुए तमाम छात्र,तिथि बढ़ने से राहत

चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: इंटर में एडमिशन के लिए पिछले तीन दिनों में सबसे अधिक भीड़ कॉलेज में हो गई। सोशल डस्टिेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो सका। इतना ही नहीं, भीड़ के कारण छात्रों को संभालना हो रहा था।
कॉलेजों में छह-छह काउंटर खोले गये थे। बाजवूद छात्रों की लंबी कतार लगी हुई थी। दरअसल, पूर्व नर्धिारित समय के अनुसार अंतिम तिथि को मानते हुए बचे हुए तमाम छात्र उमड़ गये। इंटर में नामांकन के लिए आठ अगस्त से 12 अगस्त तक की तिथि थी। दोपहर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रथम मेरिट लस्टि वाले छात्रों के एडमिशन की तिथि 17 अगस्त तक कर दी गई।
एडमिशन के लिए मुख्य सड़कों से सटे कॉलेजों में भीड़ हालत जबर्दस्त थी। कॉलेज कैंपस से लेकर सड़क तक छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई। अभिभावकों का कहना था कि एडमिशन के लिए तिथि बढ़ानी थी तो दो दिन पहले घोषणा करनी चाहिए थी। कई छात्र एक दिन पहले भी आये थे। लेकिन भीड़ को देख कर लौट गये। प्राचार्यों का कहना था कि छात्रों की संख्या अधिक और समय कम होने के कारण यह हालत हुई।