
तेघड़ा, तेघड़ा ओमर +2 विद्यालय में आयोजित अनुमंडल स्तरीय मेधा सम्मान समारोह में वर्ष 2019 की मैट्रिक परीक्षा की जिला टॉपर हाई स्कूल रानी की नेहा कुमारी एवम् इंटर कला की जिला टॉपर ओमर +2 विद्यालय तेघड़ा की अर्चना कुमारी को मुख्य अतिथि व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय एवम् प्रख्यात कवि, गायक व इस क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर सच्चिदानंद पाठक ने संयुक्त रूप से मॉमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता जनक किशोर मिश्र ने एवम् संचालन सत्यजीत कुमार सोनू ने किया . समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधाकर राय ने छात्रों से अपने लक्ष्य को अडिग होकर हासिल करने की अपील की. वहीं सच्चिदानंद पाठक ने बच्चों के मौलिकता को पूरी तरह फोकस करते हुए कहा कि हमें बच्चों को उसकी आजादी के साथ स्वीकार कर आगे बढ़ने में उसका सहयोग करना चाहिए . उसे कदापि कुंठित नहीं करना चाहिए . हाई स्कूल रानी के शिक्षक संजय कुमार चौधरी ने नेहा और अर्चना की शानदार सफलता पर बधाई देते हुए इसे पूरे तेघड़ा अनुमंडल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
उन्होंने बच्चों को बताया कि सफलता परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है क्योंकि दोनों ही टॉपर छात्राएं विपरीत परिस्थतियों से जूझते हुए सफलता हासिल की हैं . मौके पर तेघड़ा प्रखंड सचिव , विजय कुमार , प्रधानाध्यापिका आभा कुमारी , शिक्षक मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, राहुल सिंह , आलोक कुमार, अभय कुमार, राजा राय , संगीता कुमारी एवम् पुष्पा कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक एवम् शिक्षिकाएं मौजूद थे .