उबैदु रहमान बने गरीबों के मसीहा भूखे बेसहारों को दे रहे खाद्य सामग्री

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अंतर्गत जैदपुर से बताया जा रहा है कि गरीब और बेसहारों के बने मसीहा बन लोगो को दे रहे हैं खाद्य सामग्री। विदित हो कि आटा और तेल दाल, चीनी, चावल दान कर पुण्य का काम कर रहें हैं।
गांव के लोगों ने बताया कि भूखे बेसहारों के मसीहा हैं और वही उबैदु रहमान ने बताया कि थाना कोतवाली जैदपुर के कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र सिंह आजाद लोगों को जागरूक करते हैं दिन रात मेहनत करते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराते हैं उनके सराहनीय कार्य को देखकर जैदपुर कस्बा के लोगों ने की सराहना
पूरा मामला थाना कोतवाली जैदपुर का है।
मिसनाहुर्रहमान व्यापार मंडल अध्यक्ष जयपुर व समाज सेवक ने जैतपुर थाना कोतवाली के पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उनके बारे में बताया कि हमारे जैतपुर थाने की जो पुलिस है और बाराबंकी जिले के शासन प्रशासन के आला अधिकारी हैं बहुत ही मेहनत और बहुत ही लगन से अपना कार्य कर रहे हैं।