JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
एक अज्ञात व्यक्ति की लावरिस लाश पड़ी मिली

रिपोर्ट प्रमोद यादव ब्यूरो सुल्तानपुर ।थाना क्षेत्र कुड़वार ग्राम सभा बहमरपुर, नहर किनारे सर्वजीत सिंह की बाग में एक अज्ञात व्यक्ति की लावरिस लाश पड़ी मिली जिसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई, सूचना के बाद प्रशासन की टीम SI शस्त्रा जीत, का० सुरेश कुमार, का० आमिर खान, का० अभिषेक सिंह चौकीदार राधेश्याम पाल थाना कुड़वार जनपद सुलातानपुर मौके पर पंहुचकर विधिक कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किसी भी साथी को यदि फोटो के माध्यम से मृत व्यक्ति की पहचान हो सके तो कृपया थाना कुड़वार को सूचित करें।
मौके पर ग्राम प्रधान बहमरपुर, समाजसेवी संजय पाल, सर्वजीत सिंह, ओंकार सिंह, सरवर अहमद, मो० शहजाद आदि मौजूद रहे।
समाजसेवी संजय पाल मृत व्यक्ति के लिए कफन की व्यवस्था कर यथा सम्भव हर प्रकार से मदद किया।