एक तरफ कोरोना और दूसरी ओर बलान नदी में जल स्तर में हो रहे तेजी से वृद्धि से आमलोगों में दहशत

रिपोर्ट: अभिषेक भारती, तेघड़ा। प्रखंड क्षेत्र के बलान नदी में जल स्तर में हो रहे तेजी से वृद्धि होने से बलान नदी के तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ते जा रहा है. जिससे बाढ़ की आशंका से लोगो मे दहशत. बेगूसराय जिलाधिकारीअरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर बलान नदी के धनकौल बनहारा घाट एवं भगवानपुर प्रखंड के जोकिया, तेलन एवं वीरपुर जमीनदारी बांध का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां-जहां खतरे की जगह लगी वहां वहां जेई एवं सहायक अभियंता को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बताते चलें कि बलान नदी में इन दिनों जल स्तर में बढ़ोतरी होने से तेघरा प्रखंड के धनकौल पल के समीप नदी का पानी सड़क पर घुटने भर फैल गया. जिससे दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन बंद होने के कगार पर पहुंच गया है.दर्जनों घरो में भी पानी प्रवेश करने लगा है. जिससे लोगो में बाढ़ की आशंका से भयभीत है. इस निरीक्षण अभियान में अपर समाहर्ता बेगूसराय मोहम्मद ब्लोगउद्दीन, आपदा प्रबंधन प्रोफेशनल सलाहकार अमन कुमार, तेघड़ा एसडीओ डॉ निशांत कुमार, डीएसपी ओम प्रकाश के साथ निरीक्षण किया गया .बाढ़ की खतरे को लेकर जेइ और सहायक अभियंता को मिट्टी बोरे में भरकर खतरे वाली जगह पर डालने का भी निर्देश दिया.