
चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में तीन और बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी शिशु रोग विभाग ने दी है। तीनों का इलाज पीआईसीयू में चल रहा है। रिकॉर्ड के अनुसार, इनमें पूर्वी चंपारण के पीपरा की तीन वर्षीया श्रुति कुमारी, सीतामढ़ी के परिहार का चार वर्षीय रीतेश कुमार और पश्चिम चंपारण के मझौलिया की तीन वर्षीया रिफतजहां शामिल है।
रिफतजहां व रीतेश कुमार अज्ञात एईएस के मरीज हैं। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि अज्ञात का मतलब है कि इन दोनों बच्चों में बीमारी का पता नहीं है। इसके बाद भी इनकी जांच हो रही है। इटियोलॉजी के साथ इलाज हो रहा है। वहीं, एक दिन पहले एईएस के भर्ती दो मरीजों की हालत में सुधार है। इस साल अबतक एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में ज्ञात-अज्ञात एईएस के 48 बच्चों का इलाज हुआ है।
इनमें सात की मौत हो चुकी है। मरने वाले बच्चों में चार मुजफ्फरपुर के थे जबकि एक-एक मरीज वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर के थे। कुल ज्ञात-अज्ञात एईएस से मुजफ्फरपुर के 23, पूर्वी चंपारण के 11, वैशाली के दो, सीतामढ़ी के चार, शिवहर के तीन और पश्चिम चंपारण के तीन बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है।