
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिगत दो माह से राशन किरासन नही मिलने को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी बिदुपुर के मजलिशपुर गांव पहुचे और जन वितरण दुकान की जांच कर एफआईआर करने का निर्देश दिया एसडीओ जैसे ही मजलिशपुर गांव पहुचे की दर्जनों की संख्या में मौजूद कार्ड धारी दीपक कुमार, मनोज कुमार सिंह, जगदीश साह, बबलू अंसारी, वार्ड सदस्य संजय कुमार मुखिया दिप नारायण सिंह आदि ने आरोप लगाया कि बिगत चार माह से उनलोगों को राशन किराशन नही मिल रहा है।
इस दौरान एसडीओ पीडीएस दुकान पर जाकर दुकानदार सुरेश सिंह की काफी खोज की परन्तु दुकानदार नही मिला तो परिजनों वार्ड सदस्य एव मुखिया की उपस्थिति में पीडीएस दुकान का ताला तोड़कर जांच की तो गोदाम खाली पाया गया इस दौरान उन्होंने पाया कि पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन किरासन की कालाबाज़ारी कर दी गयी है और पंजी संधारित नही है मामले को लेकर उन्होंने एमओ अंजू कुमारी को फोन पर बात कर स्पस्टीकरण करते हुए डीलर के खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश दिया इस दौरान स्थानीय मुखिया दीप नारायण सिंह ने एसडीओ से शिकायत किया कि बिगत चार माह से राशन किराशन नही दिया गया है शिकायत के आलोक में जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजू कुमारी से शिकायत की तो दो माह का राशन किराशन डीलर द्वारा दिया गया और दो माह का नही दिया जब कार्ड धारी राशन के लिए दुकान पर जाते है तो अक्सर दुकान बंद रहती है।