JaisinghpurNationalSultanpurUttar Pradesh
ओवरटेक की होड़ में एनएच से गली-मोहल्ले तक जाम

चंदन कुमार मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन खत्म होने पर सोमवार को एनएच से लेकर शहर के गली-मोहल्लों तक भीषण जाम की जद में रहे। ओवरटेक की होड़ में भगवानपुर-चांदनी चौक एनएच 28 पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। एम्बुलेंस समेत अन्य गाड़ियां जाम में फंसकर रेंगती रहीं। इस दौरान गाड़ी चालकों, यात्रियों व राहगीरों की तेज धूप भी परीक्षा लेती रही। मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान मूकदर्शक बन जाम को निहारते रहे।
एनएच जाम होने से शहर पर दबाव बढ़ गया। भीड़ बढ़ने से शहर के गली-मोहल्लों में भी आपाधापी मची रही। यादवनगर, गोबरसही, ब्रह्मपुरा से लेकर जूरनछपरा, कंपनीबाग से सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट से जीरोमाइल रोड, मोतीझील से कल्याणी चौक तक लोग जाम से त्रस्त रहे। संबंधित थाने की पुलिस जाम छुड़ाने में जुटी रही, लेकिन देर शाम तक स्थिति जस की तस बनी रही।