BiharCrimeMuzaffarpurNational
Trending
औराई के रामनगर में अपराधियों ने दूकान में घूसकर बर्तन व्यवसायी को मार दी गोली

रिपोर्ट: चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर: बाइक सवार दो अपराधियो ने औराई प्रखंड के राम नगर बाजार के बर्तन व्यबसाई मनोज राय को उनके दुकान पर गोली मारी। गोली मार कर अपराधी बाइक से फरार हो गए। गोली चलने की सूचना पर बाजार में अफरा तफरी मच गया। गंभीर स्थिति में व्यबसाई को परिजनों द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर के निजी क्लिनिक मे ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहाँ स्थिति गंभीर बनी है। चिकित्सको के अनुसार गोली सिने के बाए तरफ लगी है।आपरेशन कर के गोली निकाला जाएगा।
वही व्यवसाई के बड़े भाई गांव के पूर्व मुखिया राम सज्जन रॉय ने बताया कि पौने सात बजे उनका भाई दुकान खोल रहा था। उसी बीच दो अपराधी बाइक से गुजरे दुकान के आगे से बाइक घुमा कर दुकान पर आए गोली चलाने लगे और जिससे उनका भाई गिर गया और बाइक से फरार हो गए। वही घटना की सूचना पर औराई पुलिस छान बिन में जुटी हुई है।