
तेघङा प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रखंड कमजोरवर्ग स्वयंसेवी मंच,ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें तेघङा प्रखंड के सभी पंचायतों के आमजनों की व्याप्त सात सूत्रि समस्याओं का समाधान की मांग बीडीओ से की गई.
धरना प्रदर्शन एकदिवसीय शांतिपूर्ण रहा तथा सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग किया गया.जिसकी अध्यक्षता मंच के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार राम तथा संचालन प्रखंड सचिव गंगाराम पासवान ने किया.इस धरना प्रदर्शन में तेघङा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों जरूरतमंद लोगों तथा मंच के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.धरानार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता सह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉ गुङाकेश कुमार ने कहा कि संवैधानिक प्रणाली में विधायिका के तहत बिहार सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक लोकहित योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कार्यपालिका के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की आमजन के प्रति जिम्मेवारी से फलीभूत होता है.
कार्यपालिका प्रणाली जब भ्रष्टाचार में आकंठ डूब जाती है तो सारा प्रणाली बिगङ जाती है. आमजनों में त्राहिमाम के साथ सरकार भी बदनाम होने लगती है.क्योंकि कार्यपालिका का बागडोर विधायिका के पास होती है.
सात सूत्रि माँगों में बिहार सरकार की घोषणा के अनुसार मनरेगा योजना के तहत प्रवासी मजदूरों तथा शिक्षित बेरोजगारों को काम देकर बेरोजगारी दूर किया जाय.पारिवारिक राशन कार्ड बनाने में हुई गङबङी में सुधार तथा छुटे हुए व्यक्तियों का राशन कार्ड बनवायी जाय. शौचालय निर्माण का भुगतान जल्द किया जाय क्योंकि महिलाओं ने कर्ज लेकर शौचालय बनायी.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान जल्द करना. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अविलंब भेजी जाय. जाति आवासीय आय एवं एलपीसी बनाने में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म हो.कन्या विवाह योजना तथा कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि की भुगतान शीघ्र किया जाय. धरना समाप्ति के बाद मंच के पाँच प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ का अपना माँग पत्र सौंपा.बीडीओ ने सातों माँगों पर बारीकी से अध्ययन कर हरेक पंचायत का समस्याओं का समाधान किया.वहीं प्रवासी मजदूरों को जल्द काम दिया जायेगा.
मौके पर मंच के प्रखंड उपाध्यक्ष रामकुमार राम बबिता देवी मंजू देवी नूतन देवी सविता देवी राजाराम साह अरूण ठाकुर उपमुखिया मनीष कुमार विद्यार्थी धर्मेन्द्र कुमार छेछन साह सुनीता देवी धर्मेद्र राम पिंटू पासवान विशेष पासवान विकास पासवान पंकज राम मुकेश राम टुनटुन पंडित अमरेश पासवान तेतरी देवी सहदेव साह सुनीता देवी सुप्रिय कुमारी पंकज पासवान रंजू देवी वीणा देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद हुए. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड उपाध्यक्ष रामकुमार राम ने किया.