
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदूपुर प्रशासन द्वारा सोमवार की रात कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे पकड़े गए तीन ट्रक अनाज मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिदूपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी अंजू ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि तीनों ट्रक के चालक सुरेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, अजीत कुमार को अपने साथ मिला परिवहन अभिकर्ता कृष्ण मुरारी ने सरकारी खाद्यान्न की चोरी कर उसे कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहे थे उसे बिदूपुर के खालसा घाट से जप्त किया गया।
विदित हो कि सोमवार की रात पीपा पुल जाने वाली सड़क मस्ती करी बिदूपुर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा था पुलिस की गाड़ी देख चालक और क्लीनर भाग निकले थे। पुलिस ने इसकी सूचना BDO प्रशान्त कुमार और CO लाला प्रमोद श्रीवास्तव को दी। उन्होंने इसकी सूचना सदर sdo को दी। सदर sdo ने बिदुपुर एमओ को ट्रक का वजन करा कार्यवाई करने का निर्देश दिया।