
रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। बिहार राज्य किसान सभा के बैनर तले स्वामी सहजानंद सरस्वती के पुण्य तिथि के अवसर पर किसान नेता अशोक राय के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए किसान नेता श्रीराय ने कहा कि किसान का गेहूं मक्का समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होने से किसानों का जीना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना राहत के नाम पर सभी किसानों को 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर दिया जाए, सभी किसानों को 10 हजार मासिक पेंशन दिया जाए, ठेका बटायदार किसानों को भी सरकारी लाभ दिया जाए, पेट्रोल-डीजल के बार बार दाम बढ़ाने पर रोक लगाया जाए, किसानों का कर्ज माफ करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में पूरे प्रदेश में धरना का आयोजन किया गया। उक्त मौके रणधीर राय, रामशोभित महतों, मदन पासवान आदि मौजूद थे।