केसरिया हिन्दू वाहिनी सिद्धौर ब्लॉक टीम द्वारा वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: राजित राम दिवाकर, बाराबंकी। चाइना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले से देशवासियों में आक्रोश उपज रहा है। जगह-जगह हमले की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है, और लोग पुतला दहन आदि तरीके से चीन का विरोध कर रहे हैं, वहीं सरकार से चीन को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की जा रही है।मंगलवार को बाराबंकी केसरिया हिन्दू वाहिनी युवा मोर्चा सिद्धौर ब्लॉक टीम द्वारा सेमरावा चौराहे पर हैदरगढ़ तहसील प्रभारी शिवम ठाकुर के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति शी जिम्पिंग का पुतला फूंक कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह अन्नू अयोध्या मण्डल प्रभारी गौरव मिश्रा बाराबंकी जिला प्रभारी अमित अवस्थी जिला अध्यक्ष प्रसान्त मिश्रा जिला सूचना प्रमुख हिमांशु तिवारी हैदरगढ़ तहसील संयोजक गौरीशंकर मिश्रातहसील संगठन मंत्री बिनीत सिंह,तहसील प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा,ब्लॉक अध्यक्ष पवन भारत भारती, संयोजक प्रभाकर सिंह,व विशेष अवस्थी,दीपचंद,राजेश यादव,शिवा कनौजिया, अमन वर्मा,सचिन यादव,पवन कुमार,मुकेश वर्मा,शुभम कनौजिया, प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।।