कोरोना काल में परीक्षाएं करवाने की नीति को लेकर मौजूदा सरकार पर भड़के :- जिला मंत्री सौरभ मिश्र एसएफआई
महामारी में परीक्षाओं को लेकर सरकार न हो इतना उत्तेजित बढ़ सकती है कोरोना मरीजों की संख्या

रिपोर्ट प्रमोद यादव ब्यूरो सुल्तानपुर । छात्र संगठन एसएफआई ने ऑल इंडिया कॉल पर महामारी के दौरान परीक्षाओं के आयोजन पर विरोध जताया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि महामारी के दौरान जब पूरा देश स्वास्थ्य और आर्थिक मंदी का दंश झेल रहा है ऐसे समय में केंद्र सरकार द्वारा JEE, नीट और अन्य परीक्षाओं के कराए जाने का हमारा संगठन विरोध करता है । रोजाना महामारी कोविड 19 का फैलाव बढ़ रहा है ऐसे में छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाना गलत है।संगठन के जिला सचिव सौरभ मिश्रा ने कहा कि देश का संसद जिसमें सीमित संख्या में सदस्य हैं उसे कोविड 19 के भय से अभी तक नहीं खोला गया और दूसरी तरफ सरकार को परीक्षा कराने की इतनी जल्दी पड़ी है कि वह लाखों लाख छात्रों अभिभावकों को महामारी के मुंह में धकेल रही है, जबकि इन परीक्षाओं को रोककर आगे कराया जा सकता था ।हमारा संगठन सरकार के इस तानाशाही फैसले का पुरजोर विरोध करता है।संगठन के जिला उपाध्यक्ष पार्थसारथी द्विवेदी ने कहा कि यह सरकार गूंगी बहरी और अंधी हो चुकी है जिसे छात्रों का विरोध दिखाई नहीं दे रहा है साथ ही देश के तमाम राज्यों में बाढ़ आई है वह भी नहीं दिखाई दे रहा है तमाम छात्र कोरेंटिन है वह भी नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए आज सुल्तानपुर में इस प्रदर्शन के माध्यम से हम छात्र संगठन के लोग यह मांग करते हैं कि तत्काल इन परीक्षाओं का आयोजन रोका जाय।कार्यक्रम में आमिर हमज़ा , दिलीप कुमार ,वीरू प्रजापति, विशाल श्रीवास्तव,, शशांक पाण्डेय, राधेश्याम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।