कोरोना योद्धा के रूप में सेवा दे रहे रेड क्रॉस वालेंटियर का पत्रकारों ने किया सम्मान

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।देशव्यापी महामारी कोविड19 से पूरा देश जूझ रहा है इस महामारी से प्रदेश की अधिकतर जनपद ग्रसित हो गया है, दिन रात एक कर बचाव कार्य मे लगे स्वास्थ्यकर्मियों , पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों के कार्यो का हौसला अफजाई करने के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित करने का सिलसिला लगातार सुर्खियों में आ रही है। मगर ऐसा कुछ पहली बार देखने को मिला कि लोग सोचने को मजबूर हो गए बता दें कि पहली बार कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे डाक्टरों का पत्रकारों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
पूरा मामला यह है कि जनपद की विश्व स्तरीय संस्था इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के वालेंटियर भी नोबल कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना योद्धाओ के रूप में अपने कार्यों की भूमिका जनपद में निभा रहे हैं। जो अपने जान को जोखिम में डाल कर दिन रात मास्क वितरित करने , जगह- जगह पॉइंट बनाकर लोगों का थर्मल स्केनिंग करने व गांव- गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य निरन्तर करते हैं , रेड क्रॉस संस्था के सभी वालेंटियर बिना कोई स्वार्थ से सेवाभाव के प्रति अपने आप को समर्पित कर सेवा देने में लगे है। सोमवार देर शाम बरौसा चौराहा के हनुमतनगर (मंडा) पर पत्रकार दीपक गुप्ता (अमरभारती अखबार), रोहित पाठक ( सर्किल न्यूज़) , प्रमोद यादव ( संवाददाता वाणी श्री न्यूज़ ) ने रेड क्रॉस संस्था के सचिव जयप्रकाश शुक्ल , वरिष्ठ लिपिक सुभाष प्रजापति व वालेंटियर डॉ चंद्रभान सिंह , डॉ र्बिजेश कुमार श्रीवास्तव , विनोद प्रजापति ,रुचि पाल, सरस्वती मिश्रा,सोनू को हनुमान जी का प्रसाद वितरित कर अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित किया व संस्था द्वारा निरन्तर किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान संस्था के सचिव जयप्रकाश शुक्ल ने पत्रकार बन्धुओ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, कि इस सम्मान से हम लोगों का मनोबल और बढेगा और हम सब ऐसे निरन्तर जनता को सेवा देते रहेंगें।