क्षेत्र पंचायत सदस्य सरवर हुसैन ने ग्रामीणों को बितरण किया मास्क

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।बल्दीराय विकासखंड बल्दीराय के क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू ;सरवर हुसैन ने कोरोना(कोबिड 19) संक्रमण के बचाव के लिए आज क्षेत्र के गांव चक्कारी भीट में ग्रामीणों को मार्क्स का वितरण किया।क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मार्क्स वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान देते हुए लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से आप लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान विशेष रूप से दें
क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू :सरवर हुसैन ने ग्रामीणों से अपील की आप लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहे अगर विषम परिस्थिति हो तो घर से बाहर निकले किसी के नजदीक ना जाएं 1 मीटर की दूरी बनाकर लोगों से अपना भाव जोड़ें इसी तरह कोरोना(कोबिड 19) महामारी से बचा जा सकता है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव में अगर कोई भी व्यक्ति बाहर कहीं दिल्ली या मुम्बई या और किसी जगह से आता है तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन वा क्षेत्र प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को दें ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा