
चंदन कुमार, मुजफ्फरपुर। भाद्रपद मास की चतुर्थी पर शनिवार को गणेश चतुर्थी मनायी जाएगी। भगवान गणपति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाएगी। इस बार कोरोना के कारण गणेश पूजा समितियां पंडाल में गणपति को नहीं विराजित करेंगी। कुछ पूजा समितियां ही छोटे मंडप में गणपति की प्रतिमा रखकर आराधना करेंगी। 11 दिनों तक शहर से लेकर गांवों में गणपति बप्पा मोरया गूंजेगा।
घरों में ही भगवान गणेश का पूजन करने के लिए शुक्रवार को तैयारी की गई। गणपति की प्रतिमा, फोटो, पूजन सामग्री व प्रसाद की खरीदारी की गई। पं. प्रभात मश्रि बताते हैं पूरे दिन प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा सकती है। खादी भंडार स्थित गणेशोत्सव पूजा समिति के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि छोटा मंडप बनाकर सजावट की गई है। दो फीट की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होगी। इसमें केवल पुजारी व यजमान ही शामिल रहेंगे। इस दौरान सोशल डस्टिेंसिंग के साथ मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग भी किया जाएगा।