गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर होगी करवाई : विधायक रामदेव राय

रिपोर्ट: मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कुल 7 करोड़ 81लाख 55 हजार रूपये की लागत से तीन सड़कों का कार्य शुभारंभ स्थानीय विधायक रामदेव राय ने किया। विदित हो कि बहुप्रतिक्षित भगवानपुर से हरिचक पथ 5.59 किलोमीटर की लंबाई 12 फिट चौड़ा कुल 5 करोड़ 30 लाख 66 हजार रूपये, जगदीशपुर से विशनपुर पथ 5.32 किलोमीटर की लंबाई 122.099 लाख रुपये व जगदीशपुर से बनवारीपुर पथ 6.1 किलोमीटर की लंबाई कुल 128.887 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही है। इस अवसर पर विधायक श्रीराय ने कहा कि शिलान्यास किया हुआ सभी सड़क समय से पूरा होगा।
साथ ही उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए सख्त हिदायत दिए, उन्होंने कहा कि किसी तरह की खामी की जानकारी मिली तो संबंधित विभागीय अधिकारी पर करवाई की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि इसके अलावे जो भी जर्जर सड़कें बची है जल्द ही उसका भी मरम्मती कार्य किया जाएगा। उक्त सड़क निर्माण कार्य को शुरू होते देख आम जनता में खुशी का माहौल देखने को मिली।
उक्त मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गरीब दास, कार्यपालक अभियंता रामसेवक सिंह, जूनियर इंजीनियर उमेश महतों, बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलिनीकांत, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई बीके पाठक, कांग्रेस नेता इन्द्रदेव राय, रामनरेश राय, रामप्रकाश साह, शंभू चौधरी, विपिन चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।