
मृत्युंजय कुमार
भगवानपुर (बेगूसराय) बलान नदी के तटबंध से ओभरफ्लो हुए पानी की कटाव से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर गांव में बसही से पासोपुर जाने वाली सड़क पर कभी भी एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बता दें कि पिछले दिनों बलान नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण ओभरफ्लो हुए तटबंध से पानी का बहाव उक्त सड़क पर काफी ज्यादा तेज हो गया था, जिसके कारण सड़क के किनारे की मिट्टी कट गई थी।
इस सड़क के माध्यम से दर्जनों छोटी बड़ी वाहन का आना जाना लगा रहता है, लोगों को सड़क धंसने का आशंका हमेशा सता रही है। इस समस्या से चिंतित दामोदरपुर निवासी अविनाश कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज, दुलारू रजक, बसही निवासी नीरज कुमार, शोले, धीरू, पासोपुर निवासी अंकज राय, राहुल राय, राकेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से मांग किया है कि ससमय इसकी मरम्मती कार्य किया जाए।