चकजमाल में जेसीबी द्वारा खोदे गए पानी भरे गढ़े में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

सहदेई बुजुर्ग – सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकजमाल में रेलवे लाइन के किनारे जेसीबी से खोदे गय पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकजमाल पंचायत में सोनपुर बछबाड़ा रेलवे लाइन के किनारे जेसीबी से खोदे गय पानी भरे गड्ढे में डूबने से पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी शिवा सिंह के 45 वर्षीय पुत्र वकील सिंह की मौत हो गई।घटना के सम्बंध में बताया गया कि वकील सिंह अपने धान के खेत मे रविवार की सुबह गए थे।धान के खेत मे खाद छिटने के दौरान उनका पैर पिसल गया।
जिससे वह असन्तुलित होकर खेत के बगल में बने पानी भरे गड्ढे में जा गिरे।वह पानी से नही निकल सके और इसी गड्ढे में डूबकर वकील सिंह की मौत हो गई।घटना के कुछ देर बाद जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उनके शव को पानी से निकाला गया।घटना कि सूचना मिलने पर सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष धनन्जय चौधरी एवं सीओ सोहन राम पुलिस बल के साथ पहुंचे।पुलिस ने वकील सिंह के शव को पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर भेजा है।
सीओ ने पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार मदद का भरोसा दिलाया।घटना के बाद घटना स्थल पूर्व मुखिया श्यामदेव सिंह,अरुण सिंह,महावीर सिंह आदि भी पहुंचे और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया। बताया गया कि वकील सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है।वह खेती एवं मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।उनको तीन बच्चे है।दो लड़की पल्लवी एवं रौशनी एवं लड़का जीतेश कुमार 20 वर्ष है।घटना के बाद से गांव में मातम है।वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।