
रिपोर्ट: मृतुन्जय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पासोपुर, दामोदरपुर, दहिया, बसही, अतरुआ, मल्हीपुर सहित विभिन्न बलान नदी एवं बूढी गंडक सूर्यपुरा के छठ घाटों पर हर्षोउल्लास के साथ छठ व्रतियों ने अस्तचल गामी सूर्य की उपासना की। वहीं बलान नदी से दूर के क्षेत्रों में लोगों ने अपने घर पर ही गड्ढा खोद कर उसमें पानी डालकर छठ व्रतियों के लिए सजाने संवारने में लगे रहे।
इस दौरान लोगों ने विभिन्न परिधानों से सज संवर कर छठ घाटों पर पहुचें। खास कर बच्चों में ज्यादा उत्साह देखने को मिला। साथ ही गांव से बाहर रहने वाले लोग भी गांव आकर इस महापर्व में हिस्सा लिया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में दंड देते हुए छठ व्रतियों ने सूर्यदेव को प्रणाम करते हुए छठ घाट पर आकर अस्तचल सूर्य की उपासना किये। इस दौरान घाटों एवं सड़को की साफ सफाई में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।