छात्र छात्राओं का फीस माफ कर चर्चा में बने संकट मोचन कालेज के प्रबंधक, हो रही सराहना

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर । जहां एक तरफ देश प्रदेश में व्यापक रूप से कोविड19 के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तो वंही लांक डाउन के दौरान स्कूलों में अध्यनरत छात्र छात्राओं से सरकार ने विद्यालय प्रबंधन समिति को लांक डाउन में बच्चों से फीस न लेने की बात कही थी जिसका कुछ विद्यालय ही शत प्रतिशत पालन कर रहे है इसी कड़ी में जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पीढ़ी चौराहे के पास स्थित संकट मोचन एस एस इंटर कॉलेज करिया बझना खरा उतरता नजर आ रहा है, विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार के फरमान पर हमने विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्रों का तीन महीने का फीस माफ कर दिया है और जिसका सीधा फायदा हर तबके के विद्यार्थियों को हो रहा है और बताया कि लांक डाउन के दौरान कई महीनों से घर बैठे अभिभावकों को एक साथ कई महीनों के फीस अदा करना किसी बड़ी चुनौती से कम नही था जिसको देखते हुए फीस माफ करने का निर्णय लिया गया। प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि विद्यालय के सभी स्टाफ का सरकार कोविड19 बचाव में किसी तरह से सेवा ले सकता है सेवा देने के लिए सभी वालेंटियर तत्पर है। छात्र छात्रों के फीस माफी के बाद अभिभावकों में खुशी व्याप्त नजर आ रही है और विद्यालय प्रबंधक का सराहना करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।