जदयू नेता ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य नहीं होने की शिकायत बीडीओ से किया

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 भगवानपुर गांव में पी डब्लू डी मुख्य पथ से मस्जिद होते हुए सीढ़ी घाट तक मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने की शिकायत जदयू नेता सुनील कुमार राय ने वीडियो अजय कुमार को एक लिखित आवेदन देकर किया है।
उक्त आवेदन में बताया गया है कि सड़क निर्माण में मिट्टी भराई व ईंट शोलिंग सही रूप से नहीं किया गया है, पानी निकासी हेतु नाला का निर्माण भी नहीं किया गया है, जिसके कारण बरसात के दिनों में पीडब्ल्यूडी पथ का पानी नीचे गिरने पर उक्त सड़क पर पानी लगा रहेगा। उन्होंने आवेदन में बताया कि मिट्टी को रोलर से दबाया नहीं गया है, ज्यादा बारिश होने पर सड़क धस जाएगा। मिट्टी के नीचे प्लास्टिक का पाइप पानी निकासी हेतु दिया गया, जो कि काफी पतला पाइप है।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि निगरानी समिति का गठन नहीं किया गया है, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना क्रियान्वयन मार्गदर्शन का सही रूप से अनुपालन नहीं किया गया है। उक्त सड़क निर्माण के समय मैं कनिया अभियंता से संपर्क करना चाहा तो वो वहां मौजूद नहीं थे, उनका मोबाइल भी मोबाइल स्विच ऑफ बताया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कनीय अभियंता के मिलीभगत से सड़क निर्माण घटिया रूप से हो रहा है। उन्होंने बीडीओ से मांग किया है कि कार्य स्थल जांच कर प्रकरण के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण हो, साथ ही कनीय अभियंता के द्वारा पंचायत में किये गए सभी कार्यों का जांच किया जाए एवं दोषी व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।