जनता के सेवा का कार्य कर रहे हैं एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर। छात्र संगठन एस एफ आई ने कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कटका स्थित सरवन गांव में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया ।
एस एफ आई के जिला सचिव सौरभ मिश्र ने कहा कि गांव के अंदर अभी भी लोगों के पास फेस कवर (मास्क) उपलब्ध नही है जिसके चलते लोग बाजार या किराना स्टोरों पर बिना मास्क के ही पहुंच जाते है ।आज प्रयास करके सरवन गांव में लगभग 100 मास्क का वितरण कराया गया और लोगो से यह अपील की गयी की जब भी घर से किसी जरूरी काम से निकलना हो तो मास्क लगा कर ही घर से निकलें । खुद को सुरक्षित रखें और लोगों को भी सुरक्षित रहने में योगदान दें । मास्क और सेनेटाइजर वितरण में गांव के साथीआलोक शर्मा, उत्कर्ष सिंह , अमन सिंह , अर्पित मिश्रा , विजय बहादुर शर्मा , सुदामा, विनय , राकेश , प्रभात मिश्र , अभिषेक शर्मा , दिनेश शर्मा , निर्मला देवी , रेखा , ममता , सोनाली , शनि आदि ने सहयोग किया ।