
बिदुपुर, बिदुपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार मे फरियादियों की भीड़ काफी संख्या में जुटी जनता दरबार मे पांच मामले की सुनवाई की गई इस अवसर पर अंचलाधिकारी लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,अंचल लिपिक अभिषेक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी,राजस्व क्रर्मी आदि भी उपस्थित थे.
इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया की कथौलीया गांव के होरिल राय बनाम सुनील पासवान का सुनवाई की गयी. दोनों पक्षो ने अपने अपने पक्ष को रखे इसपर दोनों पक्षो को अगला तिथि निर्धारित 14 सितंबर की गयी दूसरा मामले में भैरोपुर के ठाकुर गुणेश्वर प्रसाद सिंह बनाम राकेश रमन चौबे मोहनपुर खजवत्ता की भी सुनवाई की गयी और दोनों पक्षो को अगली तिथि निर्धारित की गयी. तीसरा मामला दाउदनगर गांव के रामश्लोक सिंह बनाम लालन सिंह के बीच था. इनकी सुनवाई के बाद आवेदक को सक्षम प्राधिकार सह द0 प्र0 34 समाहर्ता हाजीपुर के न्यायालय में दाखिल खारिज अपील दायर करने हेतु निर्देशित किया गया.
चौथा मामला मधुरापुर गांव का है जिसमे उमेश पासवान और देवेंद्र पासवान के भूमि विवाद में दोनों की सुनवाई की गयी एव दोनों पक्षो को अगली तिथि को उपस्थित होने हेतु नोटिस भेजा गया वही पांचवा मामला मुहर्रम को लेकर ताजिया निकालने को लेकर था जिसमे माईल गांव के साई अखाड़ा एव भैरोपुर के नौजवान अखाड़ा के बीच की विवाद को लेकर घंटो थाना परिसर में गहमागहमी रही दोनों पक्षो की सुनवाई की गयी और अंत मे यह निर्णय लिया गया कि दोनों अखाड़ा का समय का अंतराल काफी रहेगा एव पुलिस गश्त करती रहेगी और किसी भी सूरत में दोनों अखाड़ा डीजे नही बजायेंगे I
जनता दरबार को लेकर पूरे दिन थाना परिसर में गहमागहमी देखी गयी इस मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार एएसआई जय कुमार सिंह, जयकिशोर सिंह, अवर निरीक्षक बिश्वनाथ सिंह , राम कृष्ण परमहंस आदि कई अंचल एव थाना कर्मी मौजूद I