
न्यूज़ डेस्क, वैशाली, रिपोर्ट: विक्रम कुमार। लालगंज विधानसभा 124 के लालगंज प्रखंड के एतवारपुर सिसौला पंचायत में जनसम्पर्क एवं जनसभा करते हुए,क्षेंत्र में जनता द्रारा कहा जा रहा कि भावी युवा प्रत्याशी राजन कुमार साह उर्फ राजन कुन्द्रा को जनता का पुरजोर समर्थन मिल रहा हैं एक युवा और जनसेंवक को ही इस वार लालगंज की जनता जीताना चाहती हैं।
राजन भैया जिन्दाबाद और जीतेंगे भाई जीतेंगे राजन भैया जीतेंगे, के नारो के साथ जनता ने पूरा समर्थन दिया है। लालगंज की जनता ने आज की प्रस्थिति देख विकल्प मान कर राजन कुमार साह उर्फ राजन कुन्द्रा को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया हैं। जनसंपर्क के माध्यम से राजन कुमार साह उर्फ राजन कुन्द्रा लोगो की समस्याओं को भी सुनते हैं।
विश्वास दिलाते है कि जहां तक हो पायेगा वो उनकी समश्या को दूर करेंगे महिलाओ ने कहा कि इस बार हमलोग राजन कुन्द्रा को अपना वोट देकर जिताएंगे क्योंकि ये इस कोरोना जैसी महामारी में भी हमलोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण करके बहुत मदद किये है ।