जरूरतमंदों की सेवा सर्वोपरि- ओपी चौधरी

रिपोर्ट प्रमोद यादव सुल्तानपुर ।जरूरतमंदों की सेवा का कुछ अलग ही अंदाज है इस जमीनी नेता में। जबसे कोरोना के चलते लाक डाउन हुआ है तभी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी अपने अलग ही अंदाज में जरूरतमंदों की सेवा भाव में लगे हैं। इस लाकडाउन में अलग-अलग तरह के लोगों की अलग-अलग जरूरतें हैं कहीं किसी को बने बनाए भोजन की जरूरत है तो कहीं किसी को अनाज की जरूरत है कहीं किसी को साग सब्जी की जरूरत है तो कहीं किसी को रोजमर्रा के सामानोंकीजरूरत है इन जरूरतमंदों के बारे में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी को पता लगते ही अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से जरूरतमंदों तक कहीं स्वयं पहुंचते हैं तो कहीं किसी और से कह कर मदद करवाते हैं। इस लाक डाउन में पूर्व जिप अध्यक्ष ओपी चौधरी का कहना है कि जरूरतमंदों की सेवा सर्वोपरि है यदि आत्मबल मजबूत है और मन में सेवा भाव है तो सेवा करने का रास्ता अपने आप निकल आता है। आज अपने आवास पर ओपी चौधरी ने लगभग एक दर्जन जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित किया।